जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस आज
एटा–10 फरवरी 2024 जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सूचित किया है कि शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में 10 फरवरी शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है, इसलिए शासन की मंशानुसार जनशिकायतों का थाना समाधान दिवस में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग कर भूमि विवाद से संबंधित अपनी समस्याओं का निस्तारण अवश्य कराएं।