समाचार नवी मुंबई
8 फरवरी 2024 नवी मुंबई वाशी में हुआ ताल का धमाल सीजन 6 का शानदार आयोजन। बता दें की कार्यक्रम के आयोजक मैक्स कुमार एवं मेघा सोनावने ने किया जिसमे बहुत सारे बच्चों के साथ साथ मम्मियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।जिसमे सभी का कार्यक्रम एक से बढ़कर एक रहा । कार्यक्रम के सहयोगी संस्थान लोकमत समाचार पत्र कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वप्निल पाटिल कोरियोग्राफर डायनामिक डांसर ,डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के विजेता राजा भाई एवं उनकी धर्मपत्नी निकिता जी , क्लासिक डांस की महागुरु डॉ. मैरी मैक मोहन पॉल जी, लॉफि पॉल सिंगर ,एक्टर, डांसर, डॉ . प्रमित सिन्हा जी एस्ट्रोलाइजर, मनोज वर्मा (स्वतंत्र) राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया सेल IHRCCO इंडिया शामिल हुए सभी अतिथियों को अवॉर्ड देकारसम्मानित किया गया।