❗स्वागत एवं अभिनन्दन ❗

दिनांक 14. 2. 24 वसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर समय दोपहर 12 बजे अयोध्या जी में जहाँ माँ सरस्वती जी के मन्दिर का निर्माण हो रहा है ।उसी स्थान निकट 40 मेगावाट सौर ऊर्जा पलानट के पास माँ सरस्वती जी की इच्छा के अनुरुप निम्न कार्यक्रम आयोजित किए गये है।
कृपया आप सभी सममनित पदाधिकारियों व बनधुओं से निवेदन है कि उक्त संदर्भित तिथि व कार्यक्रम में आने का कष्ट करे।
जिसमें कुछ अति महत्वपूर्ण पदाधिकारी गण अन्य प्रान्तों से भी आ रहे है।कार्यक्रम का विवरण निम्नवत है।🪷🪷
- 2. 24 को श्री राम चरित मानस पाठ का शुभारंभ
14.2. 24 को वसन्त पंचमी के शुभ और महत्वपूर्ण अवसर पर हवन एवं पूर्णाहुति माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना अतिथियों के महत्वपूर्ण विचार व प्रसाद वितरण
आप सबकी गरिमा मयी उपस्थिति प्रार्थनीय व आवश्यक है ।
सदियों बाद माँ सरस्वती जी की की कृपा व आशीर्वाद से अयोध्या जी में ब्रहम भट्ट समाज का झण्डा लहरा रहा है।
जय माँ सरस्वती
जय हो