फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :-
भाकियू भानू गुट ने फतेहगढ़ कोतवाल के खिलाफ खोला मोर्चा

फतेहगढ़ पुलिस लाइन पहुंच एसपी को दिया ज्ञापन, कोतवाल को हटाए जाने की मांग
जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी ने फतेहगढ़ कोतवाल पर फोन पर अभद्रता करने का लगाया आरोप
जिलाध्यक्ष का आरोप एक हॉस्पिटल के मामले में फतेहगढ़ कोतवाल को किया था फोन, परिचय देते ही बौखला गए इंस्पेक्टर,बात सुने बिना ही काट दिया फोन
जब जनता की समस्याओं को सुनने के लिए इंस्पेक्टर के पास समय नही है,तो सीयूजी फोन क्यों दिया गया
जिला अध्यक्ष ने कहा की जब तक फतेहगढ़ कोतवाल को हटाया नहीं जाता, विरोध रहेगा जारी
जरूरत पड़ने पर भाकियू भानु गुट कोतवाली का भी करेगा घेराव – जिलाध्यक्ष
फतेहगढ़ पुलिस लाइन का मामला