जुए की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,,,,,थाना जगदीशपुरा के अलकापुरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत 66 B आलोक नगर कॉलोनी में बने हुए एक मकान में हो रहा था जुआ ।

जुए की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा ।

छापे के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने 11 से 12 लोगों को लिया अपनी हिरासत में ।

सूत्र के मुताबिक पूर्व में भी इस मकान में जुआ और देह व्यापार का होता था अवैध धंधा ।

आगरा सहित आगरा के बाहर से भी बड़े-बड़े दाव लगाने आते थे जुआरी ।

छापे के दौरान जुए के फड से पुलिस ने जुआरियों के पास से अच्छी खासी रकम व कई बाहन किए बरामद ।

सूत्र के मुताबिक जिस घर में जुआ हो रहा था वह रमेश बलानी का बताया जा रहा है ।

थाना पुलिस जुआरियों के खिलाफ कर रही है कार्यवाही ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks