राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के प्रचार-प्रसार का ठेका 8लाख में भुगतान हेतु बिल बाउचर लगाया 10लाख*
*एटा महोत्सव के प्रचार प्रसार के नाम पर लूटम लाट*
लखनऊ -उत्तर प्रदेश के पिछड़े जिलों में सुमार जनपद एटा में राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के प्रचार-प्रसार के लिए आठ लाख रुपए का ट्रैंडर एक फर्म लिया है, सूत्रों की जानकारी के अनुसार विल बाउचर भुगतान हेतु बिल दस लाख रुपए का प्रेषित किया गया है, आपको बताते चलें विगत वर्षो में एटा महोत्सव का प्रचार प्रसार दिखाई देता था, पिछले साल एटा महोत्सव का प्रचार प्रसार में एटा जिले के कोने कोने होडिंग एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार दिखाई दिया था,अब न के बराबर होडिंग लगे है,दवी आवाज में लोगों ने नवावी सोक का जिक्र किया है,कुछ ने गे का इशारा किया है,