सीतापुर,ग्राम पंचायत देना ब्लाक परसेंडी में जिस तरह विचाराधीन अपराधी व प्रधान पति खुले मंच से जनता को धोखा देकर सरकारी जमीन को कब्जा करके निर्माण कराना सरकार को ठेंगा दिखाने जैसा योगी सरकार के कठोर रवैये को सरकारी मुलाजिम पैसा खाकर मामले को दबाने में लगे हैं
जिसका खामियाजा ग्राम पंचायत में तनाव बढ़ाने जैसा हो सकता है
जिस सरकार में माफियाओं का सफाया हो रहा उसी सरकार के कुछ सरकारी मुलाजिम अवैध कब्जे को कराने में माफियाओं की खुली मदद कर रहे है
जो जमीन भेडहिया चौराहे पर है वो बंजर जमीन है पचासों साल से यूं ही मेला लगता आ रहा था उस जमीन पर कब्जा करके निर्माण कार्य हो गया और सरकार मुलाजिमो के कान जू तक नहीं रेंगी सरकारी मुलाजिमो ने खुद ही कब्जे को बरकरार रखा रहे है
जो सरकार अवैध ध्वस्तीकरण में नंबर वन पर है उसी सरकार में देन ग्राम पंचायत में अवैध कब्जो को बढ़ावा दे रखा है सरकारी जमीनों की खोज बीन की जरूरत नहीं समझी