
ठेकेदार मानकों को दरकिनार कर बाउंड्री वॉल में पीला ईंट व घटिया सामग्री का कर रहा है प्रयोग
एटा। ग्राम पंचायत भगीपुर में अनुसूचित जाति के श्मशान घाट की बाउंड्री वॉल निमार्ण में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसमें भ्रष्ट ठेकेदार मानकों को दरकिनार कर बाउंड्री वॉल में पीला ईंट व घटिया सामग्री का प्रयोग कर लाखों रुपए को गोलमाल करने में लगा है। विकासखंड शीतलपुर में भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है कि घोटाले बाज ठेकेदारों से पार पाना चुनौती बन गया है, यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है और ग्राम विकास के नाम पर ग्रामीणों को छला जा रहा है। वहीं ठेकेदार क्षेत्र पंचायतों में लाखों रुपए का घोटाला कर खुद का विकास जरूर कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए तमाम उपाय किए हैं। लेकिन सारे उपाय निर्थक साबित हो रहे हैं। ग्राम पंचायत भगीपुर में बाउंड्री वॉल निर्माण में भी काफी हद तक अनियमितताएं बरती जा रही है।
जिसमें ठेकेदार के द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है। लेकिन अधिकारियों ने मौन धारण कर रखा है और विकासखंड में चाहे क्षेत्र पंचायत निधि से कार्य किया जा रहा हो या फिर मनरेगा निधि से हर किसी में ठेकेदार घोटाला कर सरकार की धनराशि को ठिकाने लगाने का काम कर रहे है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई नहीं करते है इसके चलते ही निर्माण कार्यों में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत भगीपुर प्रधान द्वारा इस श्मशान घाट की भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया था जिसके बाद अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने इसका विरोध किया और जिला प्रशासन से इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि उस भूमि की पैमाइश कर श्मशान घाट की भूमि को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कर उसकी बाउंड्री वॉल करा दी जाए।
लेकिन इसके बाबजूद भी कानूनगो और लेखपाल उस भूमि की पैमाइश करने नहीं गए और जब मामला तूल पकड़ने लगा तो ग्राम प्रधान द्वारा श्मशान घाट की पूरी जमीन खाली न करते हुए उतनी ही जमीन की बाउंड्री वॉल का कार्य शुरू करवा दिया जो ज़मीन पहले से खाली पड़ी है।