
बरेली :: वरदान टाटा मोटर्स सीबीगंज में जी टी आई के सामने लोडर गाड़ियों की लॉन्चिंग के दौरान कस्टमर, ड्राईवर ने सुनाया अपना दुखड़ा, बोले टाटा की गाड़ियां का कंपनियों का जितना नाम है उतना ही डीलरशिप वाले परेशान ज्यादा करते हैं कस्टमर को संतोष नहीं कर पाते , सही से सर्विस नहीं देना और अगर गारंटी पीरियड में कोई गाड़ी में कमी आ जाए या पार्ट खराब हो जाए चेंज करना तो दूर चक्कर लगवाने के अलावा परेशान ज्यादा करते हैं ।
यहां तक की कई ड्राइवर कहने लगे कि पत्रकारों को बुलाकर अपनी प्रशंसा लूटना चाहते हैं ।।