
आगरा, श्री राकेश गर्ग जी दर्जा प्राप्त राज्य मन्त्री उपाध्यक्ष उ0 प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड महोदय की अध्यक्षता मे रिटायर्ड C F O शिवदयाल शर्मा ने प्रकाश कोल्ड स्टोरेज नन्दलाल पुर नरायच हाथरस रोड थाना खन्दौली जनपद आगरा के कोल्ड स्टोरेज कर्मचारियो को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्वन्धी जानकारी दी गई। तथा कोल्ड स्टोरेज मे आग लगने के कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा कोल्ड स्टोरेज मे अमोनिया गैस का रिसाव होने पर कर्मचारियों को रिसाव रोकने एवं सावधानी वरतने के भी सुझाव दिए गए। तथा कोल्ड स्टोरेज मे उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रों को चलाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने के भी सुझाव दिए गए। तथा कर्मचारियों द्वारा मौक ड्रिल भी कराई गई। तथा L P G गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने पर आग बुझाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने की भी जानकारी दी गई। तथा कोराना को देखते हुए सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन के भी सुझाव दिए गए। तथा साथ ही साथ रिटायर्ड C F O ने कोल्ड स्टोरेज कर्मचारियों को फायर स्टेशन सहित आपातकालीन टेलीफोन नम्वरों की भी जानकारी दी गई। तथा मौके पर उपस्थित श्री L k वाजवा पी.आर. ओ.मैनेजर श्री भानु प्रताप सिंह,रामवीर, इन्द्रेश, अभय कुमार, राहुल कश्यप, अवधेश, शीशपाल, योगेश, ओमप्रकाश गार्ड आदि ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना की। तथा माननीय उपाध्यक्ष महोदय द्वारा हार्दिक शुभ कामनायें एवं वधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।