
“स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत”
एटा– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस लाइन में अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ श्रमदान कर की गई वृहद साफ सफाई अभियान की शुरुआत। आज दिनांक 14.01.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा “श्री राजेश कुमार सिंह” द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 महोदय के निर्देशानुसार पुलिस लाइन प्रांगण मे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ श्रमदान कर वृहद साफ सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस लाइन प्रांगण मे स्थित विभिन्न शाखा/कार्यालयों में वृहद स्तर पर हुए साफ-सफाई का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री योगेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री किशन लाल गौतम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।