
आज दिनांक 09जनवरी2024 को देवरी गौशाला मुरैना में हो रहे भ्रष्टाचार की सभी समस्याओं को लेकर आज व्हाइट हाउस पर माननीय अगल सिंह कंसाना कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जी को एक 11 सूत्री ज्ञापन सोपा और उनसे आग्रह किया है आए दिनांक तक देवरी गौशाला भ्रष्टाचार को लेकर तीन बार ज्ञापन पूर्व में दे चुके हैं उन पर अभी तक उचित कार्रवाई नहीं की गई है श्रीमान जी आपसे निवेदन है उचित कार्रवाई कराने का कष्ट करें अन्यथा आगामी आने वाले माननीय मुख्यमंत्री जी का घेराव कर ज्ञापन सौंपेंगे और उचित कार्रवाई की मांग करेंगे इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री सुनील जी चावला रामपाल सिंह जादौन जिला धर्माचार्य प्रमुख उमाशंकर शर्मा जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल अनिल आलोरिया जिला सहसंयोजक विजय भारती जिला सेवा प्रमुख शिवराज कारण नगर सेवा प्रमुख मनोज वर्मा उमेश जी एवं ओमकार सिंह राजपूत विभाग संयोजक बजरंग दल प्रमुख रूप से उपस्थित थे