जगह जगह तुलदान पुष्प वर्षा आतिशबाजी कर स्वागत किया गया

दिलीप अहिरवार मंत्री वन एवं पर्यावरण विभाग मध्य प्रदेश शासन ने चंदला विधानसभा में आभार यात्रा निकाली

जगह जगह तुलदान पुष्प वर्षा आतिशबाजी कर स्वागत किया गया

छतरपुर l दिलीप अहिरवार राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण विभाग मध्य प्रदेश शासन ने आज चंदला विधानसभा के बीहरपुरा मंत्री की आभार यात्रा का भव्य स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट ग्राम वासियों स्वागत किया चंदला विधनसभा के ग्राम माधवपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए केन्द्र सरकार एवम राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरित किए, लगाए गए विभिन्न स्टालो का अवलोकन किया साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया इसके बाद आभार यात्रा के अगले कार्यक्रम उमराहार में पुष्प वर्षा आतिशबाजी कर स्वागत वंदन अभिनंदन किया भगौरा में तुलादन कर लोगो ने फूल माला से स्वागत किया चंदला में शहरवासियों ने आभार यात्रा का जगह जगह स्वागत पुष्प गुच्छ माला पहना कर पुष्प वर्षा तुलादान कर आभार यात्रा का स्वागत किया रावपुर में भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया ग्राम छतपुरा में पुष्प वर्षा कर तुलादान आतिशबाजी कर स्वागत किया गया ग्राम बगली में भी स्वागत किया गया आभार यात्रा के दौरान कुछ आवेदन ग्रामवासियों दौरा दिए गए श्री मंत्री ने जिसमे तत्काल प्रभाव से निराकरण करवाया क्षेत्र के लोगो में उत्साह और हर्षउल्लास के साथ उमड़ा जनसैलाब l आभार यात्रा के दौरान भाजपा के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता और सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks