एटा Big ब्रेकिंग…

एटा में हरसिंहपुर के दबंग प्रधानपति का कहर…एटा में एक दबंग ग्राम प्रधान पति अवधेश यादव प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपने को कर रहा है चूर चूर, प्रधानमंत्री द्वारा दिब्यांग दंपत्ति को दिए गए सरकारी शौचालय और सरकारी आवास को तुड़वाने की दे रहा है धमकी, दिब्यांग दंपत्ति ने एटा डीएम से दबंग ग्राम प्रधान पति अवधेश यादव द्वारा सरकारी सौचालय को तोड़ने की शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार,
एटा डीएम प्रेमरंजन सिंह ने दिब्यांग दंपत्ति की सुनी समस्या, एटा डीएम प्रेमरंजन सिंह ने तत्काल बीडीओ को मौके पर भेजकर बताया कि पीड़ित दिब्यांग का नही तोड़ा जायेगा शौचालय और ग्राम पंचायत हरसिंहपुर के ग्राम प्रधान मिथलेश यादव और उसके दबंग पति अवधेश यादव के खिलाफ की जायेगी कड़ी कार्यवाही,
हरसिंहपूर ग्राम प्रधान द्वारा फिर से पीड़िता दिब्यांग पूजा और उसके दिब्यांग पति अरुण को परेशान करने पर की जायेगी कड़ी कार्यवाही,
इस दबंग प्रधान पति अवधेश यादव के कहर के चलते दिब्यांग दंपत्ति गांव छोड़ने को है मजबूर,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सरकारी आवास बनवाने के नाम पर ब्लॉक जैथरा के ग्राम पंचायत हरसिंहपुर का ग्राम प्रधान पति अवधेश यादव दिब्यंग लाभार्थी से कर रहा था 10,000 रुपए की मांग, रुपए ना देने पर सौचालय तोड़ने की दे रहा था धमकी,
पीड़िता पूजा पूर्णतया दिब्यांग है और उसका पति भी है दिव्यांग, दिब्यांग दंपत्ति को प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए शौचालय और आवास को तुड़वाने की ग्राम प्रधान पति दे रहा था धमकी,
दिब्यांग दंपत्ति को परेशान करने के लिए प्रधान पति जबरन शौचालय के पीछे नींव खुदवाकर गिराना चाहता था उसका सरकारी सौचालय,
ब्लॉक जैथरा क्षेत्र के हरसिंह पुर ग्राम पंचायत में प्रधान पति की दबंगई और गुंडई का मामला।