बरेली, आज 7 दिसम्बर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभा निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज महिला कल्याण विभाग की ओर से मतदान केंद्र कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय इज्जतनगर में मतदान हेतु मानव श्रंखला व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर जन सामान्य को मतदान का महत्व बताया गया एवं अपने परिवार व आस पास पड़ोस के सभी नवयुवक युवतियां को मतदान हेतु प्रेरित किया गया सभी छात्र छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वैच्छिक संगठन, भारत सेवक समाज, राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान, विद्यालय स्टाफ आदि का सहयोग रहा इस अवसर अध्यापक/अध्यापिका छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे ।।