
एटा के नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
फेसबुक पर शिक्षित बेरोजगारों को मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का झांसा देने वाले एटा के नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने मैनपुरी और आसपास के जिलों में कई लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर झांसा दिया और लाखों की ठगी की। उसके कब्जे से मोबाइल, एटीएम बरामद किए गए। उसके बैंक खाते में जमा डेढ़ लाख रुपये भी फ्रीज कराए गए हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शुक्रवार को एएसपी कार्यालय में इस मामले की जानकारी दी। बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ज्योति रोड निवासी आलोक पुत्र जानकी प्रसाद ने शिकायत की थी कि उसके हाथरस निवासी दोस्त ने जानकारी दी कि फेसबुक पर मोहित ए नाम से एक एकाउंट है। जिसका संचालक मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलवाता है। आलोक ने मोहित से फेसबुक पर बात की तो उसने उसे नौकरी का ऑफर दिया। आरोपी ने उससे एक लाख 2400 रुपये ले लिए। हाथरस निवासी दोस्त सूरज से भी उसने एक लाख 15 हजार रुपये जमा कराए। लेकिन नौकरी नहीं मिली। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया और शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।