विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु महासंघ ने रैली निकालकर आंदोलन का दिया संकेत
एंकर- खबर विकासखंड मुख्यालय चितरंगी से है जहां सामुदायिक भवन चितरंगी में विमुक्त घुमंतु अर्धघुमंतु जनजाति महासंघ जिला प्रभारी सिंगरौली जागेश्वर पाल के साथ ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रावती पाल की उपस्थिति में प्रशासन के निगरानी हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों के बीच कार्यक्रम को संबोधित किया गया ।तथा सामुदायिक भवन चितरंगी से रैली निकाल कर अस्पताल चौराहा एवं अस्पताल चौराहा से गीर छादा तथा पुनः वापस सामुदायिक भवन आकर के रैली का समापन किया गया।समापन कार्यक्रम के दौरान जाति प्रमाण पत्र के संबंध में एक बार पुनः जिक्र किया गया,यदि सरकार लोगों की मांगे नहीं मानती तो जल्द से जल्द सितंबर महीने में घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जनजाति महासंघ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने को तैयार है। साथ ही शासन प्रशासन से आग्रह एवं अपील भी की गई की मामले को जल्द से जल्द संज्ञान में लिया जाए और मांगों को पूरा किया जाए। इस दौरान रामधनी पाल, छविंदर पाल,संत कुमार पाल, रामेश्वर पाल,धर्मेंद्र पंकज पाल अमरेश पाल सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र से महिला पुरुष सम्मिलित रहे। प्रस्तुत है रिपोर्ट