बांसी मे भारतीय बौद्ध महासभा की जिला स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न।
सिद्धार्थनगर । दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इण्डिया (भारतीय बौद्ध महासभा) की जिला स्तरीय बैठक बांसी ब्लॉक के सभागार मे सम्पन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम बौद्ध भिक्षु विवेकानंद ने उपस्थित लोगों को त्रिशरण एवं पंचशील ग्रहण कराया।श्रद्धालुओं ने गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय बौद्ध महासभा के बस्ती मण्डल महासचिव केदारनाथ आजाद ने कहा कि आज हमारा संगठन बहुत तेजी से पूरे भारत मे कार्य कर रहा है।संगठन का मुख्य उद्देश्य बौद्ध धम्म और बाबा साहब के विचारों को घर-घर तक पहुंचाना है और बहुत जल्द पूरा भारत बौद्ध मय हो जायेगा।
जिलाध्यक्ष राम मिलन गौतम ने कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन को ग्रामीण स्तर पर मजबूत बनाने मे अपना ऊर्जा लगाये। क्योंकि भारत की 75% आबादी गांवो मे निवास करती है।सभी तहसील अध्यक्ष जल्द से जल्द ग्राम ईकाई का गठन कर लें।
लार्ड बुद्धा नेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन जयकिशोर गौतम ने कहा कि बुद्ध के विचार पूरी दुनिया मे महान हैं। बुद्ध धम्म को विश्व के तमाम देश के लोगों ने अंगीकार किये।बुद्ध के विचारों को अपनाकर अपने समाज का उन्नति कर रहें। बैठक का सफल संचालन जिला महासचिव चन्द्रिका प्रसाद गौतम ने किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डा.जेपी बौद्ध, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना, जिला सचिव अरूण कुमार भारती, इटवा अध्यक्ष अनिल कुमार गौतम, बांसी अध्यक्ष राधेश्याम बौद्ध, रत्न सागर, लालजी, ओमप्रकाश गौतम, सर्वजीत भारती, दीपक पुनिया, पंकज कपूर, जगराम बौद्ध, हरीश आर्या, धनीराम गौतम, श्रीचंद, अश्विनी कुमार, चन्द्र प्रकाश, सुशील, जोखू प्रसाद, राम वृक्ष, राम सुभग, राम अधारे एवं मग्घू प्रसाद आदि लोग भारी संख्या मे उपस्थित रहे।