मृतक अक्षय कुमार पुत्र दुलारे राम उम्र करीब (26) के परिजनों को 26 लाख रुपये की आर्थिक मदद की की गई घोषणा

अपटेड- एटा ब्रेकिंग…*

एटा के मलावन जवाहर तापीय विद्युत प्लांट में 275 मीटर ऊंची चिमनी निर्माण के दौरान मजदूर की गिरकर मौत मामला,*

*मामला बढ़ते देख घटनास्थल पर पहुँचे एटा डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और एसएसपी उदयशंकर सिंह,*

*कंपनी के चीफ इंजीनियर हनुमान कुमार गुप्ता व CR विवेक रंजन और सुपरवाइजर नीतीश कुमार मैथल ने डीएम और एसएसपी को घटना के बारे में दी जानकारी,*

*डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह समेत एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एडिशनल एसपी अपराध स्नेह लता पहुची घटना स्थल पर,*

*मृतक अक्षय कुमार पुत्र दुलारे राम उम्र करीब (26) के परिजनों को 26 लाख रुपये की आर्थिक मदद की की गई घोषणा,*

*प्रशासनिक अधिकारिओ ने 18 लाख का चेक व ₹6,00,000 इंश्योरेंस और ₹200000 अंतिम संस्कार के लिए टोटल 2600000 रुपए की मोके पर उच्च अधिकारियों के सामने कंपनी के लोगों ने की घोषणा,*

*आक्रोशित मजदूरों ने मजदूर के शव को मुआबजा की घोषणा के बाद ही हटाने दिया,

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks