नगवाई में लंबी कूद प्रतियोगिता में कुशल सिंह ने मारी बाजी

एटा/तहसील जलेसर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगवाई में अमित जॉनी ग्रुप की तरफ से लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजक कर्ता अमित जॉनी, जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव अंकित यादव (Jkm) ने प्रतिभाग करने वाले कुशल सिंह आगरा ( प्रथम ) , करन कुमार जयपुर(द्वितीय), सनी कुमार (तृतीय) स्थान पर आने पर प्रथम कूलर, द्वितीय पंखा व तृतीय डेग देकर सम्मानित किया। आयोजकों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओ से लोगो के अंदर की प्रतिभाएं निकल कर बाहर आती हैं।और युवाओं को एक नई दिशा में आगे लेजाने का काम करती है। और बताया कि इस तरह की कई प्रतियोगिताएं नगवाई गांव में समय – समय पर होती रहती हैं। इस दौरान प्रमोद काका पूर्व प्रधान, अरविंद मास्टर, धनपाल सिंह बृजेश यादव ठेकेदार, राहुल यादव (पत्रकार) चंपाराम मल्ल रिंकू यादव सौरवेंद्र यादव(पत्रकार) विकास यादव , धर्मेंद्र गटुआ,पीयूष यादव,गौरव कुमार, योगेंद्र करुआ,संदीप यादव ,मधू यादव ओमवीर यादव ,भीम यादव , ओम यादव( छोटू) मुकेश कुमार, महेश कुमार, बलवीर सिंह, संतोष कुमार नकुल यादव दिलीप कुमार राहुल यादव अन्टू यादव, मुल्तान सिंह संजू यादव मलिक यादव प्रवल यादव एव समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।