
एटा।नगला नया स्थित कान्हा गौशाला के अवैध निर्माण के लिए एसडीएम जलेसर अलंकार अग्निहोत्री, तहसीलदार जलेसर, अवागढ़ प्रशासन द्वारा चलाया गया एक गरीब की झोपड़ी पर बेरहमी से बुलडोजर। जब कि भवन स्वामी उस वक्त घर में मौजूद नहीं था एसडीएम महोदय के आदेश पर उसके घर का ताला तोड़कर सामान निकाल कर बाहर फेंक दिया गया और सरकारी शौचालय और उसके आवास पर बुरी तरह बुलडोजर चला दिया गया । जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी ने आदेश किया कि कोई भी गरीब अगर झोपड़ी बनाकर सरकारी जमीन पर भी अगर रह रहा है तो उसे वहां का पट्टा दिया जाए ना कि उसकी भवन को तोड़ा जाए। लेखपाल तहसीलदार और एसडीएम महोदय की उपस्थिति में बिना पैमाइश किए की गई बड़ी कार्रवाई । नगर पंचायत अवागढ़ और यहां के नेताओं के दबाव में की गई है गरीब पर कार्रवाई। जनहित में इसे अधिक से अधिक शेयर करें।