फिर एक बार रिश्वतखोरी का मामला आया सामने.ईओडब्ल्यू ने उप पंजीयक कार्यालय शहडोल में दी दबिश

शहडोल उप पंजीयक कार्यालय में EOW की टीम ने दबिश दी है, दरअसल EOW को शिकायत मिली थी कि रजिस्ट्रार जयसिंह शिकरवार द्वारा रजिस्ट्री की कॉपी प्रदाय करने के नाम पर 1 लाख की रिश्वत मांगी थी, जिस पर रीवा की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने छापा मारा है, बता दे कि आवेदक राजेश कुमार मिश्रा ने रजिस्ट्रार जयसिंह शिकरवार के खिलाफ शिकायत की थी जिले में रिश्वतखोरी के लगातार मामले हो रहे हैं उजागर.
EOW की टीम ने पंजीयक कार्यालय में दबिश देते हुए पाया कि रजिस्ट्रार जयसिंह शिकरवार अपने सहकर्मी दिवाकर द्विवेदी के माध्यम से 1 लाख की रिश्वत राजेश कुमार मिश्रा मांगी गई है, EOW के टीम ने रजिस्ट्रार के चेम्बर से रिश्वत की राशि और रजिस्ट्री की कॉपी जब्त कर दोनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है वही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें होने पर भी जिले में बैठे जिम्मेदार कार्यवाही से बचते नजर आते थे पर जिले की फिर यह दूसरी बड़ी कार्यवाही .