
अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फाँसी–पुलिस मौके पर।
एटा।अलीगंज में एक युवक ने पंखे पर फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली मौके पर स्थानीय पुलिस पहुँच गयी शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार उमेश पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम इमादपुर थाना राजा का रामपुर का रहने बाला है उमेश उम्र लगभग 25 वर्ष इसकी मोवाइल रिपेयरिंग की दुकान अलीगंज में नगला पड़ाव रोड पर है जो मोवाइल रिपेयर का काम करता है दुकान के ऊपर एक कमरा भी बना हुआ है उमेश में कमरे में जाकर पंखे पर लटकर आत्म हत्या कर ली पता उस समय चला कि नीचे दुकान खुली हुई थी जब ग्राहक आते तो वह दुकान से गायव था काफी देर बाद तक वह नीचे दुकान पर नही आया तो ऊपर जाकर देखा तो वह फाँसी लगाकर पंखे में झूल रहा था इसकी सूचना उसके घर बालों को दी गयी बताया गया कि उसके घर बाले गांव इमादपुर में ही रहते है सूचना पर अलीगंज कोतवाली इंस्पेक्टर छतरपाल सिंह हमराह फ़ोर्स के पहुँच गये वही इस घटना को देखने के लिये काफी तादात में भीड़ एकत्रित हो गयी फांसी लगाने का क्या कारण रहा यह अज्ञात है मृतक उमेश की शादी भी हो गयी जिसके एक वच्ची भी है वही परिजनों में कोहराम मच गया। शब को पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा जा रहा है