प्रभु श्री राम के कल्याण को ग्रह मंत्री व मुख्यमंत्री के साथ ही अर्पित की सांसद व पालिकाध्यक्ष ने भावभीनी श्रद्दाजंलि

अलीगढ / एटा ( knlslive ) भाजपा के अन्दर उत्तर प्रदेश में पिछडे वर्ग के एकमात्र महाक्षत्रप एवं राजस्थान व हिमाचल के पूर्व राज्यपाल व हिन्दुस्तान के सबसे बडे सूबे के दो बार मुख्यमंत्री रहे प्रभू श्री राम के कल्याण स्वर्गीय श्री कल्याण सिहं की शवयात्रा में उमडे लाखों के जनसैलाब के मध्य जहां भारत सरकार के ग्रहमंत्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल सहित उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान ने शिरकत कर उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्दासुमन अर्पित किऐ तो वहीं फरूखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत एवं प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे स्वर्गीय श्री गेंदालाल गुप्ता के कनिष्ठ पुत्र अलीगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता उर्फ राजू सहित उत्तर प्रदेश भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश सयसंयोजक दिनेश चन्द्र गुप्ता द्वारा भी अतरौली में बाबूजी के अंतिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्दाजंलि अर्पित करके नरौरा घाट पर हुऐ अन्तेयष्टि संस्कार में भाग लिया गया ! ञातव्य हो कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिहं से पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय श्री गेंदालाल गुप्ता के साथ जनसंघ के समय से घनिष्ठ पारिवारिक ताल्लुकात रहे थे !