
#Agra….
वसूली के चक्कर में युवक की मौत पर बवाल, तोड़फोड़
पुलिसकर्मियों को पीटा, चौकी फूंकी
आगरा में ताजगंज क्षेत्र में कलाकृति के निकट कैला कोल्ड स्टोरेज के पास गुरुवार को पुलिस की अवैध वसूली ने एक युवक की जान ले ली। गांव करभना का युवक ट्रैक्टर में बालू लेकर आ रहा था। पुलिस ने पीछा किया तो युवक ने यू टर्न लिया। ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे दबकर युवक की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और बवाल शुरू हो गया। पुलिस पर पथराव किया। पुलिसकर्मियों को घेरकर पीटा। चौकी में घुसकर पहले तोड़फोड़ की उसके बाद आग लगा दी। दो बाइक, एक स्कूटर, फर्नीचर, कंप्यूटर आदि सामान जलकर खाक हो गया।
बाद में कई थानों का फोर्स, पीएसी, डीएम प्रभु नारायण सिंह, एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद प्रमोद मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने टीयर गैस का प्रयोग किया। फायरिंग की धमकी दी। पुलिस आगे बढ़ी तो भीड़ तितर-बितर हो गई। बवाल के चलते करीब एक घंटे अफरा-तफरी का माहौल रहा।