
कासगंज की खबर कासगंज नगर पालिका प्रशासन लगा रहा स्वच्छता अभियान को पतीला। कहीं नालियां बंद पड़ी है तो कहीं हफ्तों से पड़ा रहता है कूड़े का ढेर, सफाई कर्मचारी आकर अपनी ड्यूटी बजाजाते हैं ड्यूटी मगर फिर भी रह जाती है गलियों में गंदगी, नालियां रह जाती है चौक, शिकायत करने पर सफाई कर्मचारी जनता से पेश आते हैं उल्टी तरह ,नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह मोन बना हुआ है आपको बताते चलें कासगंज नगर की मेन कॉलोनी स्टेट बैंक कॉलोनी इंटर कॉलेज स्कूल के पास आए दिन नालियां चोक हो जाती हैं नगरपालिका का इस ओर कोई ध्यान नहीं रहता जबकि वहां इंटर कॉलेज स्कूल फेमस स्कूल है जिसमें पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के कई बार कपड़े भी खराब हो जाते हैं वही के निवासी राकेश कुमार असोलिया बता रहे हैं आप बीती