मुम्बई महाराष्ट्र
,दादर से*
लोकल ट्रेन बंद होने व कोरोना काल में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

आज टैन बंद होने के कारण मुम्बई महाराष्ट्र में लोगों को बस में सफर करना पड़ रहा है अब बस वाले भी मन मानी करने लग रहे हैं जैसे मानो जब्बर दशती बस चला रहे हैं
दादर जेसे महाराष्ट्र मुंबई के इलाके में बस वोलो का तो आतग जैसा हो गया है बस में लोगों को इस तरह से बैटा रहे हैं कि भैड बकरीयो कि तरह
सरकार बोल रही है शोशल डिसटेस जरूरी है यहां तो नहीं शोशल डिसटेस है नहीं कोई लाईन है
पंकज भाई जो कल बोम्बे सेन्ट्रल से बोरीवली बस दारा जा रहे थे तब उन्होंने देखा कि दादर में बस वाले पैसा पुरा ले रहे नहीं कोई सुविधा नहीं शौशल डिस्टेन्स नहीं कोई कतार आये सब को बस में भर दिया तो टैन बंद रखने से किया फायदा कोरोना काल में कोरोना तो ऐसी भिड़ में लोगों को ऐसे ही जकड़ लेगा सरकार इस से अच्छा लोकल ट्रेन चालू करें और लोगों की इस परेशानी को दूर करें ताकि लोग अपने काम पर समय पर पहुंच सके टैन बंद होने के कारण हजारों लोग अपनी नौकरी से वंचित हो रहे हैं जो बस दारा यात्रा कर रहे हैं उनको समय पर घर भी नहीं पहुंच रहे हैं और नहीं डुयूटी पर समय नहीं पहुंच रहे हैं
बस के इंतजार में और भीड़ में अपना समय बबाद हो रहा है