
एटा-डीएम और एसएसपी के आदेश पर पत्रकारो के धरना स्थल पर पहुचे एडीएम प्रशासन विवेक मिश्रा और एडिशनल ओपी सिंह व सीओ सिटी राजकुमार सिंह,
पत्रकारो के धरने पर पहुँचे एडीएम प्रशासन विवेक मिश्रा व एडिशनल ओ पी सिंह ने पत्रकारों की मांग को देखते हुए बात न बनने पर पुलिस और प्रशासन ने तत्काल चैयरमेन प्रतिनिधि राकेश गांधी को धरना स्थल पर बुलाया,
धरना स्थल पर पहुचे चैयरमेन प्रतिनिधि राकेश गांधी ने पत्रकारो की सभी मांगो को मानते हुए चैयरमैन प्रतिनिधि राकेश गांधी ने तत्काल प्रभाव से पत्रकार मोहित ठाकुर पर हमला करने वाले रेंट लिपिक को तत्काल से किया बर्खास्त,
वही दोनों तरफ से कोतवाली नगर में दर्ज कराई गई FIR को ADM प्रशासन विवेक मिश्रा व एडिसल एसपी ओ पी ने दर्ज FIR खत्म कराने का अस्वाशन दिया,