पालघर पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्यवाही रेती माफियाओं के ऊपर कहर बन कर टूटे ।।

सोमवार के रात में हो रहे। विरार के खनिवड़े ।बंदरगाह।में रेती के खनन माफियाओं का किया पर्दा फास पुलिस अधीक्षक दत्ता शिंदे के मुताबिक लगभग7करोड़ के ऊपर माल जप्त जिसमें सामिल ट्रक, जेसीबी,बोट आदि को पुलिस अधीक्षक की टीम ने किया जप्त सभी आरोपी भागनिकले जिला sp के मुताबिक ट्रक मलिकों के ऊपर होगी कार्यवाही ।।