
सहारनपुर :तीतरो थाने के झाडवन गाँव मे दर्दनाक हादसा हुआ है,
मुजफ्फरनगर के ग्राम पीपलहेडा थाना तितावी के लोग आयशर कैंटर गाड़ी मे सवार होकर अपनी मजदूरी के लिए पंजाब भट्टे पर जा रहे थे,
थाना तीतरो के अंतर्गत गाँव झाडवन के निकट रात करीब 12 बजे के आस पास पीछे से आ रहे ट्रक ने आयशर कैंटर में टक्कर मारी
टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी सवार 3 लोगो की मोके पर ही मौत हो गई,
एक युवक ने अस्पताल ले जाते हुए थोड़ा दम,
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगो को गम्भीर हालत मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया,
जख्मी हुए जो जिला सहरानपुर सामुदायिक केन्द्र मे भर्ती ..
सभी मजदूर मुजफ्फरनगर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे।