एटा ब्रेकिंग

नन्नूमल चौराहे पर चले बेल्ट लात घुसे, वाहन टक्कर को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट, वीडियो वायरल
मामूली सी टक्कर ने लिया बवाल का रूप, सरेराह चलने लगे लात-घूंसे और बेल्ट।
कोतवाली नगर क्षेत्र के सबसे व्यस्त चौराहों में शामिल नन्नूमल चौराहा बना हिंसा का मैदान
वायरल वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे को बेरहमी से पीटते दिखे, लोगों ने बनाई दूरी।
सड़क पर मारपीट से जाम की स्थिति, अफरा-तफरी में लोग छोड़ने लगे रास्ता।
पुलिस की मौजूदगी से महज कुछ दूरी पर हुई झड़प, कानून व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल।
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, मामले की जांच शुरू।