
एटा,हम हिन्दू है, तो आचरण, व्यवहार से भी दिखना और दिखाना होगा शिवांग गुप्ता जिलामंत्री विहिप
सुनहरी नगर पार्क स्थित शिव मंदिर पर विश्व हिन्दू परिषद/बजरंग दल के साप्ताहिक मिलन का आयोजन हुआ।
अधिकारी प्रवास में कपिल तिवारी विभाग संगठन मंत्री ने मिलन में आए कार्यकर्ताओं से कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शाखा से नवीन राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं की खोज व उनके निर्माण का कार्य होता है उसी प्रकार विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा चलाए जाने वाले साप्ताहिक सत्संग व मिलन से धार्मिक, संस्कारवान हिन्दू समाज का निर्माण और जागरण किया जाता है। विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा सामान्य सत्संग विश्व हिन्दू परिषद् पदाधिकारीयों का, बजरंग दल युवाओं का साप्ताहिक मिलन हनुमान चालीसा पाठ, दुर्गा वाहिनी बहनों का सत्संग ,मातृशक्ति का सत्संग, धर्म प्रसार का सत्संग और अन्य आयामों द्वारा हिन्दू समाज संगठित और जागरण हेतु चलाए जाते है। शिवांग गुप्ता जिलामंत्री ने बताया इस्लामिक जेहाद की भावना से जिले में लव जेहाद , मतांतरण, लैंड जेहाद की घटनाएं बढ़ रहीं है। बजरंग दल का उद्देश्य सेवा के माध्यम से ही समाज को जोड़ते हुए व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना है।लव जेहाद की शिकार युवतियों तथा महिलाओं को मुक्त कराकर उनकी घर वापिसी कराना है। अवैध कट्टी घरों पर कार्यवाही कर गायों को कटने से रोकना है। हम हिन्दू हैं, तो आचरण, व्यवहार से भी दिखना और दिखाना होगा। यद्यपि बजरंग दल कार्यकर्ता पराक्रम की भावना से ही कार्य करता है किन्तु साप्ताहिक मिलन ,सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ , बलोपासना केंद्रों द्वारा हिंदू समाज के युवाओं को जोड़कर ऐसी हिन्दू समाज को तोड़कर कमजोर करने वाली चुनौतियों का सामना कर उनको समाप्त करने के लिए पराक्रम भाव उत्पन्न करना है। सप्ताहिक मिलन में चेतन देव शर्मा सह जिला संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, वीरपाल शर्मा,नितिन गुप्ता,वैभव जैन, अनुराग वशिष्ठ,दिव्यम चौहान भूपेंद्र यादव , युजवेंद्र शर्मा, आयुष कुमार, सदानंद गिहार, अभि ठाकुर आदि सम्मिलित रहे।