उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का सघन निरीक्षण

एटा, शासन के निर्देशों के क्रम में तथा जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के आदेशानुसार आज जनपद की समस्त तहसीलों में संयुक्त टीम बनाकर उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का सघन निरीक्षण तथा जांच की गई जलेसर तहसील में जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मनवीर सिंह नायब तहसीलदार शास्वत अग्रवाल ने अटल बीज भंडार की दुकान से 2 बीज के और एक डीएपी का नमूना लिया,अभिलेख अपूर्ण पाए जाने के कारण लाइसेंस निलंबित किया गया।
पचौरी बीज भंडार एवं आलम बीच भंडार जलेसर से बीज के 3 नमूने लिए गए तथा अभिलेखों का रखरखाव ठीक न होने के कारण नोटिस दिए गए, एसजीसी ट्रेडर्स इसौली चौराहा जलेसर की दुकान बंद पाए जाने के कारण लाइसेंस निलंबित किया गया। सकरौली में कल्पना कृषि सेवा केंद्र, किसान कृषि सेवा केंद्र, महादेव कृषि सेवा केंद्र, विजय ट्रेडर्स, युग खाद बीज भंडार की दुकान बंद पाई गई जिस कारण से इनको नोटिस दिया गया। श्री बांके बिहारी खाद बीज भंडार सकरौली से बीज के नमूने लिए गए और लाइसेंस निलंबित किया गया।
कोसमा में कैलाश खाद बीज भंडार की दुकान बंद पाई गई जिस कारण से इनको नोटिस दिया गया। इसके साथ ही अ वागढ़ एवं वसुंधरा में भी दुकानों का निरीक्षण किया गया
सदर तहसील में उप कृषि निदेशक सुमित कुमार तथा तहसीलदार सदर नीरज कुमार वाष्णेय द्वारा एटा फर्टिलाइजर के गोदाम का निरीक्षण किया गया अभिलेख अव्यवस्थित होने के कारण इनको नोटिस दिया गया साथ ही थोक विक्रेता जैन ट्रेडर्स के गोदाम का भी निरीक्षण किया गया तथा 2 नमूने भी लिए गए, राजपूत खाद बीज भंडार कासगंज रोड से भी पोटाश का एक नमूना लिया गया । सदर तहसील की टीम के द्वारा निधौली एवं आगरा रोड की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पटल सहायक जितेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश एवं अनुराग शर्मा उपस्थित रहे। सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि समस्त अभिलेख पूर्ण रखें रेट सूची लगे स्टॉक बिक्री रजिस्टर एवं किसानों को निर्धारित दर पर ही उर्वरकों की बिक्री करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में जो भी विक्रेता इसका उल्लंघन करेगा उसका लाइसेंस निरस्त करते हुए फिर एफ़ आई आर दर्ज कर दी जाएगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks