
मुस्कान के बाद…. कविता. ठीक वैसे ही एक बार फिर से शादीशुदा रिश्ते की कातिल बनी है मेरठ की कविता. कविता ने अपनी आशिकी और अवैध रिश्तों को निभाने के लिए अपने शौहर सुभाष का कत्ल कर डाला. वो शौहर जिससे करीब 27 साल पहले कविता की शादी हुई थी. कविता के साथ इस रिश्ते के खात्मे में सुभाष की सगी बेटी सोनम ने भी भूमिका अदा की.
मां और बेटी… दोनो अपने बेमेल प्रेमियों को अपनाना चाहती थी. एक को जिस्म की भूख थी तो दूसरी को इश्क का जुनून… सुभाष ने विरोध किया तो एक खौफनाक साजिश रचकर मां-बेटी ने अपने प्रेमियों के जरिये सुभाष का कत्ल करवा दिया. मेरठ के जानी खुर्द गांव में यह वारदात हुई है. पुलिस को कातिलों तक पहुंचने में 13 दिनों का वक्त लगा. मगर जब कातिलों के चेहरे सामने आये तो इलाके में हर कोई हक्का-बक्का रह गया. कविता और सुभाष 4 बच्चों के माता-पिता थे.