
एटा– जिलाधिकारी एटा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों सहित कस्बा जलेसर में शनि जात को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्वेश्य से की गई व्यवस्थाओं एवं शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु किए गए पुलिस प्रबंध का लिया जायजा, संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 05.07.2025 को जिलाधिकारी एटा श्री प्रेम रंजन सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों सहित कस्बा जलेसर में शनि जात को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्वेश्य से की गई व्यवस्थाओं एवं शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु किए गए पुलिस प्रबंध का शनि जात परिसर में भ्रमण कर, जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु किए गए पुलिस प्रबंध का निरीक्षण किया गया जिसमें ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इस दौरान उप जिलाधिकारी जलेसर सुश्री भावना विमल, तहसीलदार संदीप सिंह, नायब तहसीलदार शास्वत अग्रवाल, थाना प्रभारी सुधीर राघव एवं अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।