एटा ब्रेकिंग:-
एसएसपी श्याम नरायण सिंह के सख्त तेवर होने के बाबजूद भी कोतवाली नगर पुलिस में नहीं दिख रहा खौफ।

इलाक़ाई पुलिस मौन,आखिर कार्यवाई करे कौन।
शहर में फलफूल रहा नशे का करोबार,धड़ल्ले से बिक रही नशे की पुड़िया।
सकीट रोड स्थित हिंदूनगर में बनी झुग्गी झोपडीयों में फलफूल रहा है नशे का कारोबार।
कोतवाली से महज 300 मीटर की दुरी पर चल रहा है ये अवैध नशे का धंधा।
नशे की पुड़िया देते हुये व्यक्ति का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
नशे के सौदागर के अनुसार कोतवाली में वापस आये सिपाही की मिलीभगत से कोतवाल साहब उस पर है मेहरबान।
पहले भी कोतवाली नगर में रहकर चर्चे बटोरने में अब्बल रहा था सिपाही।
कोतवाल से कई बार की गई शिकायत लेकिन नहीं की कोई कार्यवाई।
झुग्गि झोपडी में नशे की पुड़िया देने के दौरान बनी वीडियो में मोबाईल जेब में रखने की कर रहा पुड़िया देने वाला व्यक्ति बात।
आखिर कब तक ऐसे नशे के धंधों सहित सट्टे व जुआँ के मामलों में पुलिस पर लगते रहेंगे गंभीर आरोप।