
एटा बिग ब्रेकिंग – कोतवाली नगर से महज 300 मीटर की दूरी पर जेब कतरों का आतंक,पुलिस बनी मूक दर्शक,पीड़ित की 5 घंटे बाद भी नहीं लिखी fir।
कोर्ट में तारीक कर ने जा रहे थे बाइक सवार तीन युवकों से हमला कर दिनदहाड़े जेब कतरों ने छीना मोबाइल और ₹1700 को लूटकर जेबकट हुए फरार।
5 घंटे में कोतवाली में मिनट करने के बाद भी इंस्पेक्टर कोतवाली नगर ने नहीं लिखी पीड़ित लोगों के साथ ₹1700 की लूट और मोबाइल छीनैती की घटना।
पुलिस पीड़ित युवकों से लूट की जगह में मारपीट तहरीर के लिए बना रही दबाव।
शहर के बीचों बीच में जेब कतरों के आगे पुलिस नतमस्तक, पीड़ित की नहीं कर रही मदद।
एटा – कोतवाली नगर क्षेत्र के अलीगंज चुंगी की घटना।
रिपोर्ट वैभव वार्ष्णेय
जनपद एटा