
एटा,आज दिनांक 2 जुलाई 2025 को बीपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस विद्या विहार जीटी रोड एटा का स्थापना दिवस हर्षल्लास के साथ मनाया गया सुबह बीपीएस पब्लिक स्कूल में स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन डा0 अशोक कुमार जी ने सभी बच्चों तथा कर्मचारियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। मध्यान्ह के समय स्थापना दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर बीपीएस फार्मेसी कॉलेज तथा बीपीएस अस्पताल में मनाए गए इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन के द्वारा हास्पिटल मे मरीजों तथा तामीरदारों के लिए फल एवं स्टाफ के लिए मिष्ठान वितरण कराया गया अंत में सभी कर्मचारियों ने स्थापना दिवस की समूह के अध्यक्ष डा0 अशोक कुमार जी को शुभकमनाएं दी। इस अवसर पर एमडी डा0 अंकुर यादव, डा0 अमन यादव, फार्मेसी कॉलेज के निदेशक प्रो0 सत्येन्द्र सिंह, पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जिम थॉमस, डा0 अरुण उपाध्याय, फार्मेसी कॉलेज हास्पिटल तथा स्कूल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।