एटा ब्रेकिंग
पिलुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसे में दो की मौत,

पहली घटना पैदल जा रहे व्यक्ति को गॉव पुठिया के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर हुई मौत
दूसरी घटना मोटरसाइकिल पर सवार दंपति को कार ने मारी टक्कर हुई 53 वर्षीय की मौत महिला घायल
पुलिस ने मेडिकल कॉलेज एमरजेंसी वार्ड में कराया भर्ती, चिकित्सकों ने दोनों व्यक्तियो को किया मृत घोषित,
घायल महिला श्याम लता का मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में उपचार जारी-मृतक 50 वर्षीय नरेंद्र उर्फ अनिल उपाध्याय पुत्र बालमुकुंद उपाध्याय गांव माड़ी थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथरस का है निवासी,
मृतक 53 वर्षीय तुलसी पुत्र जय नारायण शर्मा गॉव गेजारा जनपद मथुरा का है निवासी-पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस,
एक्सीडेंट की घटनाए थाना पिलुआ क्षेत्र के अंतर्गत गांव पुठिया एवं भदवास समीप की है।