एटा ब्रेकिंग:-

कोतवाली नगर पुलिस ने पकडे पत्रकार पर हमले करने के आरोपी।
कोतवाली से ही आरोपीयों को जमानत देने पर लगी कोतवाली पुलिस वही धारा 307 का पुलिस ने किया विलोप।
पत्रकार पर हमला करने वाले आरोपी भोला ठाकुर व अन्य पर दर्ज है एटा, फ़िरोज़ाबाद सहित अन्य जिलों में कई संगीन धाराओं में दर्जनों मुकद्दमे।
कोतवाली से धारा हटाने व जमानत मिलने की वजह से ही अपराधियों के होंसले हो रहे बुलंद।
वही एएनबी के पत्रकार पर झूठा मुकद्दमा दर्ज करने की खबर भी आई सुर्खियों में।
फ़ोन पर वार्ता करने पर कोतवाल बोले ज़ब आपका झूठा केस लिख लिया तो आप पर भी दर्ज होगा झूठा मुकद्दमा।
जबकि पत्रकार के मुकद्दमे में विवेचक सीओ सिटी कर चुके है पूरी तरह जांच पड़ताल।
अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही कोतवाली नगर पुलिस।
पत्रकारों के मामले में पुलिस की द्वेष भावना की कार्यवाई से पत्रकारों में आक्रोश।
आखिर पत्रकारों के मामलों में ही क्यों किया जाता है धाराओं का विलोप।
जिले के मामलों को उच्च अधिकारीयों के संज्ञान सहित बड़ा कदम उठाने की पत्रकारों ने बनाई रणनीति।
आखिर किसके इशारों पर पत्रकारों के साथ द्वेषभावना करने पर उतारू कोतवाली नगर पुलिस।