डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड फंक्शन “आभार” में आईडब्ल्यूसी गिरिडीह सनशाइन ने रचा सफलता का इतिहास

देवघर में सम्पन्न हुए डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड समारोह “आभार” में इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने अपनी उल्लेखनीय सेवाओं और शानदार टीमवर्क के बल पर अनेकों पुरस्कार प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर क्लब को आउटस्टैंडिंग क्लब का खिताब मिला। साथ ही यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि क्लब को निम्नलिखित विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त हुए बेस्ट प्रेसिडेंट सोनाली तरवे,बेस्ट सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला,आउटस्टैंडिंग ट्रेज़रर स्मृति आनंद ,एफिशिएंट ISO एडवोकेट सुनीता शर्मा,आउटस्टैंडिंग एडिटर दीप्ति सिन्हा ,मियावाकी फॉरेस्ट प्रोजेक्ट के लिए सम्मान,कार रैली के लिए पुरस्कार,साड़ी वॉकाथॉन के लिए सम्मान,वाटर कूलर प्रोजेक्ट के लिए पुरस्कार,युनिक प्रोजेक्ट के लिए विशेष प्रशंसा,डिस्ट्रिक्ट 329 के साथ जॉइंट प्रोजेक्ट के लिए सम्मान मिला।

इन सभी सफलताओं के लिए मैं दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं हमारे मार्गदर्शक PDC पूनम सहाय जी का, जिनकी प्रेरणा हमेशा हमारे साथ रही।

अपने सभी वरिष्ठ सदस्यों, पूरी टीम और क्लब के सभी सदस्यों का भी मैं तहेदिल से धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने एकजुट होकर हर प्रोजेक्ट में अपना योगदान दिया।
मौके पर प्रेसिडेंट सोनाली तरवे के साथ सचिव राखी झुनझुनवाला आईपीपी सुमन गौरीसरिया पास्ट प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी मनीष कपिस्वे मौजूद थी।

हमे अपार हर्ष है कि हमारा क्लब इस ऊंचाई तक पहुंचा और समाज सेवा में नए आयाम स्थापित किए। यह उपलब्धियां हम सभी के सामूहिक प्रयासों और निष्ठा का परिणाम हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks