COVID-19 कोरोना महामारी के काल में नागरिकों को सुरक्षा देने के उद्देश से अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल जी सेवा कार्यों का कार्यक्रम निरंतर चला रहे हैं I आज इसी क्रम में कोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घासीपुर में शेष बचे हुये भाग में घर घर जाकर बच्चे बूढ़े एवं जवान सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की उन्हें मास्क वितरित किये, आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया तथा प्रत्येक घर में सैनीटाईज़ेशन किया और लोगों को कोरोना से बचाव के विषय में आवश्यक जानकारियां दीं I इस अवसर पर उपस्थित उनके सहयोगियों में, प्रदीप रावत, पिंकू बघेल, आदि थे I