
एटा,तीन दिन से एटा जनपद के कई गांवों में लाइट न आने से अंधेरा रात को रहता है। किसान परेशान है।
जलेसर में बिजली विभाग के कर्मचारी फोन तक नहीं उठा रहे।
आधी के दौरान तार टूटे पड़े है तीन दिन हो गए बिजली विभाग की लापरवाई से किसान परेशान है।
शासन प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द आंधी के दौरान कई गांव में लाइट नहीं आ रही है उन गांव में लाइट सही करने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित करें अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी ज्ञापन एवं धरना देगी।
ठाकुर अनिल सोलंकी