स्पा सेंटर को लाइसेंस का कोई प्रावधान नहीं है

पुलिस को भी धोखा

वाराणसी जिले में सभी स्पा सेंटर लगभग अवैध है अनैतिक देव व्यापार का कोई लाइसेंस होता ही नहीं है पुलिस को मूर्ख बनाते हैं लाइसेंस है जबकि कोई लाइसेंस इसका होता ही नहीं है सिगरा हो या जिले का कोई भी क्षेत्र हो जहां भी चल रहा है लगभग सब सिस्टम के बल पर जब से थोड़ी सी कढ़ाई हुई है तब से सपा संचालक जगह चेंज कर रहे हैं और अंदर से बंद रखते हैं बाहर लड़के खड़े रहते हैं पाल-पाल की खबर संचालक को देते हैं जहां-जहां भी सिस्टम है अभी वह सेंटर वैसे ही है वहां से दुकानें हटाई नहीं गई है बल्कि पहरा बढ़ा दिया गया है मोबाइल नंबर चेंज किए गए जब भी पुलिस सभी सभी कर्मचारियों के नंबर को और संचालक के नंबर को क्योंकि कई नंबर होते हैं उनके पास कॉल डिटेल 3 महीने की नहीं निकलेंगे तब तक इनके ऊपर शिकंजा कासना मुश्किल है सीपी साहब के निर्देश पर पुलिस जगह-जगह छापेमारी की लेकिन सूत्र बताते हैं सोनिया सिगरा मलदहिया सुंदरपुर चितईपुर भेलूपुर लंका अदि क्षेत्र में संचालक अपनी सुरक्षा खुद बढ़ा दिए हैं आने वाले हर ग्राहकों पर कड़ी नजर रख रहे हैं कहीं कोई पुलिस के तो बंदा नहीं है

वाराणसी में स्पा सेंटर्स की आड़ में फल-फूल रहा अनैतिक देह व्यापार,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्पा सेंटर्स की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का धंधा तेजी से पनप रहा है। धार्मिक नगरी काशी, जिसे बाबा विश्वनाथ की नगरी के रूप में जाना जाता है, वहां इस तरह के अवैध कारोबार का खुलेआम संचालित होना प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।..
स्पा सेंटर्स के नाम पर देह व्यापार का धंधा समाज के हित में नहीं है

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वाराणसी शहर में अधिक ऐसे स्पा सेंटर्स संचालित हो रहे हैं जहां खुले तौर पर देह व्यापार किया जा रहा है। सोनिया पुलिस चौकी, विद्यापीठ गली, मलदहिया (विनायक प्लाज़ा), हुकूलगंज, सुंदरपुर, भेलूपुर, चितईपुर, लंका, कैंट, सिगरा चौराहा जैसे क्षेत्रों में स्थित स्पा सेंटर्स में यह गतिविधियां कुछ कम हुई है लेकिन बंद नहीं हुई है

इनमें कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं:

लेमन स्पा सेंटर

कलर चीप स्पा सेंटर

गोल्डन डोर स्पा सेंटर

स्थानीय लोगों की मानें तो इन सेंटर्स में ग्राहकों से 3000 से 5000 रुपये तक की राशि वसूली जाती है, जबकि कुछ हाई-प्रोफाइल मामलों में रेट तय ही नहीं होता। यहां तक कि बड़े कारोबारी, स्थानीय व्यवसायी और समाज से जुड़े प्रतिष्ठित लोग भी नियमित रूप से इन स्पा सेंटर्स में आते हैं। उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाता है संचालक द्वारा

इसमें जितने भी स्टाफ लड़कियां औरतें शामिल हैं एक बार पुलिस को वेरिफिकेशन करना चाहिए कहीं कोई पीड़ित मजबूर तो नहीं है
इस गंभीर मसले पर सबसे अहम सवाल यह उठता है कि क्या अनैतिक देह व्यापार के लिए कोई कानूनी लाइसेंस मिल सकता है? इसका सीधा उत्तर ‘नहीं’ है। फिर भी इन स्पा सेंटर्स को किसकी अनुमति और संरक्षण प्राप्त है, यह प्रश्न अनुत्तरित है। क्षेत्रीय चौकी प्रभारी और थाना स्तर के अधिकारी इस पर मौन हैं। कभी-कभार औपचारिक पूछताछ या निरीक्षण होता है लेकिन कड़ाई से नहीं
सूत्रों के अनुसार, कुछ स्पा सेंटर्स में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, लेकिन उनकी मॉनिटरिंग को लेकर कोई पारदर्शिता नहीं है। क्या इन कैमरों का इस्तेमाल निगरानी के लिए होता है या फिर गुप्त रिकॉर्डिंग के लिए? इस पर भी कोई स्पष्टता नहीं है।,..
महिलाओं की स्थिति: जबरदस्ती या मजबूरी?..
एक और संवेदनशील पहलू यह है कि इन सेंटर्स में काम कर रही महिलाओं और युवतियों की स्थिति पर कभी गंभीरता से जांच नहीं की गई। क्या वे आर्थिक मजबूरी में यह काम कर रही हैं या किसी दबाव और शोषण का शिकार हैं? यह जानना आवश्यक है, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक इस पर कोई ठोस जांच नहीं की गई।..
और नेताओं की चुप्पी भीसवालों के घेरे में
चौंकाने वाली बात यह है कि जिले के किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा इस मुद्दे को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। न ही किसी विधायक ने इस पर कोई बयान दिया है और न ही किसी ने इन सेंटर्स में छापेमारी कर स्थिति का जायज़ा लेने का प्रयास किया है।

पूर्व डीआईजी श्री लालजी शुक्ला का उदाहरण सामने है, जिन्होंने वाराणसी से केबिन रेस्तरां के नाम पर चल रहे एक कथित चकला घर पर छापेमारी कर उसे बंद करवाया था। लेकिन अब फिर से नए तरीके से यह अवैध धंधा पैर पसार रहा है। जिसे सीपी साहब के कड़े आदेश के बाद खत्म हो सकता है अगर लोकल पुलिस सपोर्ट ना करे तो

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks