
दुनिया के सबसे बड़े बुलडोजर अभियान का
दूसरा चरण अहमदबाद में शुरू , अवैध रूप से बसे बांग्लादेशियों की बस्ती को किया जाएगा ध्वस्त-
60 से अधिक जेसीबी और 40 क्रेन लगाये गये है
3,000 से पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं
आज 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक घुसपेठियो के क्षेत्र को समतल किया जा रहा है
इससे पहले 29 और 30 अप्रैल को इस अभियान का पहला चरण शुरू हुआ था ।इस दौरान लगभग 3 हजार अवैध मकानों को गिराया गया था।
इन 3000 घरों में ज्यादातर अवैध बांग्लादेशी नागरिक रह रहे थे. अब दूसरे चरण में लगभग ढाई हजार घरों को गिराने का टारगेट है