
₹21000 करोड़ का निश्वार्थ दान :
जयपुर जिले के पास रींगस (सीकर ) के रहने वाले दुनियाँ में मेटल किंग के नाम से मशहूर #वेदांताग्रुप’ के मालिक #अनिलअग्रवाल ने अपने जीवन की सारी कमाई का 75 प्रतिशत शैक्षणिक कार्यों के लिए दान करने का एलान किया है। लन्दन में बसे अग्रवाल का ये दान भारतीय करेंसी के अनुसार 21000 करोड़ रूपए है। यह अब तक किसी भी भारतीय के द्वारा दान की जाने वाली सबसे बड़ी रकम है।
पटना में ही 24 जनवरी 1954 को जन्मे और स्थानीय ‘सर जी डी पाटलिपुत्रा हाई स्कूल’ के छात्र रहे श्री अनिल अग्रवाल ने कल लन्दन में अपने परिवार की सहमति के बाद एलान किया कि वे यह रकम भारत में नि:शुल्क शिक्षा के बड़े प्रोजेक्टों में दान देना चाहते हैं और यहाँ ऑक्सफ़ोर्ड से भी बड़ी यूनिवर्सिटीज बनाना चाहते हैं जो ‘नो प्रॉफिट नो लॉस’ के आधार पर चलेंगी.
आधुनिक युग के #भामाशाहअनिलअग्रवाल जी को सादर नमन