
कासगंज,थाना सिकन्दर पुर वैश्य , कासगंज के अंतर्गत 13 म ई को ग्राम नरदौली के जंगल में मिला युवक के शव को लेकर क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी बृजपाल सिंह व उनकी टीम द्वारा पर्दाफाश कर दिया गया।
इसके अन्तर्गत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और दो अभी फरार बताए जाते हैं।
प्राप्त विवरण के अनुसार अंकुर पुत्र रामसेवक, निवासी ग्राम नरदौली का अभियुक्तों के परिवार की युवती से प्रेम संबंध बना हुआ था जिसके लिए युवती के घर वालों ने उसको बार मना किया और न मानने पर रंग शाला देखने गए अंकुर की परिजनों ने लायसैसी बन्दूक से गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि कि घटना में प्रयुक्त एक आला क़त्ल लायसैंसी बन्दूक डी बीपीएल 12 बोर एक तमंचा 315 बोर और 5 जिन्दा कारतूस और 2 खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व प्लास्टिक की पन्नी बरामद की गई है उन्होंने बताया कि दो गोली युवती के भाई प्रदीप ने तमंचे से अंकुर को तथा दो गोली उसके पिता हरिश्याम ने अपनी लायसेंसी गन से अंकुर पर दाग दीं। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने खून से सने कपड़े जला दिए जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हरिश्याम पुत्र श्याम लाल , प्रदीप पुत्र हरिश्याम निवासी नगला दरका थाना सिकन्दर पुर वैश्य जनपद कासगंज , मुनेन्द्र पुत्र रामबरन निवासी ग्राम विजय नगर थाना सिकन्दर पुर वैश्य हैं। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों अनिल और संतोष जो फरार हैं।उनकी तलाश की जा रही है।ं