झारखंड में शिक्षकों के लिए टीचर नीड असेसमेंट का चतुर्थ दिवसीय टी एन ए संपन्न

शिक्षण कौशल में सुधार हेतु प्लस टू हाईस्कूल गांडेय में अब तक कुल 605 शिक्षक भाग लिया

गांडेय,गिरिडीह:- झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विशेष प्रशिक्षण के तहत शिक्षकों के सतत् क्षमता विकास को बढ़ावा देने के लिए टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) शुरू किया है। यह आयोजन प्रत्येक वर्ष दो बार अप्रैल और अक्टूबर में किया जाएगा। गिरिडीह जिले के प्लस टू हाइ स्कूल गांडेय में टीएनए का आयोजन किया गया। प्लस टू हाईस्कूल गांडेय में आज 105 शिक्षकों ने भाग लिया।
इस मौके पर विभागीय पदाधिकारी ने बताया गया कि टीएनए का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की आवश्यकता का आकलन करना और तदनुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था करना है। इससे शिक्षकों को अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद मिलेगी और वे अपने शिक्षण कौशल में सुधार कर सकेंगे।

आयोजन की व्यवस्था

विदित हो कि टीएनए का आयोजन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है

शिक्षक अपने पोर्टल के माध्यम से टीएनए का विश्लेषण और प्रखंड, जिला तथा राज्य स्तर के विश्लेषण को देख सकेंगे। इसके अलावा, शिक्षकों को अपनी आवश्यकता के अनुसार डिजिटल सामग्री की सहायता से अपनी तैयारी करने का अवसर मिलेगा।

प्राथमिक और उच्च प्राथ शिक्षकों के लिए अलग-अलग

प्राथमिक शिक्षकों के लिए टीएनए का आयोजन 24 से 26 अप्रैल तक किया जाएगा, जबकि उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए टीएनए का आयोजन 28 और 29 अप्रैल को किया जाएगा।

आवश्यक व्यवस्थाएं

प्रत्येक प्रखंड में एक ऐसे विद्यालय का चयन किया गया है जहां इंटरनेट का कवरेज सही हो और 100-150 शिक्षक आसानी से बैठकर टीएनए दे सकें। इसके अलावा, स्थल पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

अनुश्रवण दल का गठन

जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने अनुश्रवण दल गठित किय है जो प्रत्येक दिन अनुश्रवण
जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में अनुश्रवण दल गठित किया गया है जो प्रत्येक दिन अनुश्रवण सुनिश्चित करेगा। इस दल में CENTA के भी एक सदस्य होंगे। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्रद्धा कुमारी, MIS अरुण कुमार,सभी CRP, BRP CENTA टीम की अरविंद भारती,आशीष सिंहा, ऋषि रंजन,परवीन कुमार ,विनोद भोक्ता आदि थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks