एटा ब्रेकिंग:-

“इमरजेंसी में इमरजेंसी!
मेडिकल कॉलेज बना अव्यवस्थाओं का अड्डा, मरीजों को बाइक पर ढो रहे तीमारदार।
मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सिस्टम फेल,मरीजों को न स्ट्रेचर, न समय पर मिल रहा इलाज।
इंतज़ार के बाद तीमारदार खुद ढो रहे मरीज, बाइक बनी एंबुलेंस,इमरजेंसी में तैनात कर्मचारी जिम्मेदारी से नदारद।
प्रशासन बेखबर, शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई,हर दिन दोहराई जा रही लापरवाही की कहानी।
परिजन कभी कंधे पर, तो कभी बाइक पर लादकर इमरजेंसी के अंदर तक ला रहे हैं मरीज।
देर शाम करीब 8 बजे बाइक से इमरजेंसी के अन्दर बाइक से ले जाना पड़ा तिमारदारों को मरीज।
न तो कोई स्ट्रेचर मिला और न ही दिखा इमरजेंसी के बाहर कोई स्टाफ।
अस्पताल में आए दिन देखने को मिल रही अजीबो गरीब तस्वीर।
सवाल:-क्या ये सिस्टम किसी बड़ी जानलेवा लापरवाही का तो नहीं कर रहा इंतजार।