
प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश कार्यालय रीवा में मध्य प्रदेश के कई जिलों के पदाधिकारिओं की मीटिंग आयोजित की गई जिसमे जिले के कई पदाधिकारिओं ने भाग लिया। मीटिंग में उपस्थित आदरणीय श्री वीरेंद्र मेहरा जी प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश, श्री सतेंद्र सिंह प्रदेश उपाध्क्षय, श्री राकेश प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष प्रिंट एंड इलेट्रॉनिक मीडिया, श्री सियाराम दस सोनी जिला अध्यक्ष रीवा, श्री यज्ञ नारायण शर्मा प्रदेश उपाध्क्षय, श्री प्रेम चंद्र राजपूत जिला सचिव रीवा और उदय गुप्ता जिला महासचिव रीवा सम्मिलित होकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई मुख्यतः १४ सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन की चर्चा की गई साथ ही ब्लॉक और जिला लेवल में सदस्य्ता अभियान को गति लेन के जोर दिया गया जिसकी अधक्ष्यता श्री देवेंद्र चतुर्वेदी प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश और मार्गदर्शन श्री वीरेंद्र मेहरा जी प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश विडिओ कॉन्फ़्रेंग के दवारा की गई।